Followers

Wednesday, July 25, 2012

आखिर क्या देख रहा है ?


गुवाहटी कि शर्मनाक घटना के बाद , यशवंतपुर मैसूर ट्रेन में एक लड़की के साथ वही हरकत दोहराई गयी , लेकिन समाज मीडिया और आम जन सिर्फ ख़ामोशी से तमाशा देख रहें है :) जागो इंडिया जागो ||

जिस के आँचल में पल कर.. बड़ा हुआ जग  
आज उजड़ता हुआ उसका बदन , तार तार देख रहा है 

दिमाग  पर काला चश्मा लगा कर 
 हर व्यक्ति ये समाचार देख रहा है ?

वो जो शख्स आँखों से , स्त्री पर अत्याचार देख रहा है
वो अपनी ही  मौत का इंतजार देख रहा है !!

दूध का कर्ज चुकाएगा क्या कोई ?
यहाँ हर शख्स स्त्री का व्यपार देख रहा है ||

मंदिर में देवी को पूजने वालों , बंद करों ड्रामा 
तुम्हारा असली चेहरा, सारा  संसार देख रहा है 

हर पुरुष के रगों में स्त्री के खून का कतरा ?
आज खुद से खुद का ही,  बलात्कार देख रहा है ?

चुल्लू भर पानी ना मिले , तो चूड़ियाँ पहन लो 
वो हर शख्स जो मजे से, शिकार देख रहा है | 

independent देश के वीर जवान impudent हो गयें है ? 
अँधा समाज/ कानून  एक जैसी हरकतें बार बार देख रहा है |

वो जो शख्स खुली आँखों से , स्त्री पर अत्याचार देख रहा है 
वो अपनी ही  मौत का इंतजार देख रहा है !!


No comments:

Related Posts with Thumbnails