सोचा था उनसे बिछड़ कर जी नहीं पाएँगे,,
कैसे उनका प्यार दिल से भुलाएंगे,,
दफ़न कर के सीने में यादों का मंजर
कैसे उन पर एक नया घरोंदा बनायेंगे।
पर मालूम ना था कि ये प्यार नहीं साज़िश है उनकी,,
हमारी बर्बादी ही मंजिल है उनकी,,
रब्ब मान कर पूजते थे जिनको
नफरत के भी नाकाबिल है मोहब्बत उनकी।।
2 comments:
Wah........
BlogVarta.com पहला हिंदी ब्लोग्गेर्स का मंच है जो ब्लॉग एग्रेगेटर के साथ साथ हिंदी कम्युनिटी वेबसाइट भी है! आज ही सदस्य बनें और अपना ब्लॉग जोड़ें!
धन्यवाद
www.blogvarta.com
Post a Comment