भोले बाबा
गजानन पंडित भोले बाबा के अंधभक्त थे। भोले बाबा के मंदिर के पास ही अपनी छोटी सी कुटिया बना रखी थी। दिन उगने से पहले ही अपनी दैनिक क्रिया से निर्वित्त हो वे भोले बाबा की सेवा में लग जाते। रोज की तरह पूजा की सामग्री ले ज्यों ही गजानन पंडित भोले बाबा के समीप जाकर बैठे, देखा कि बाबा की जटाओं से बूंद बूंद कर पानी रिस रहा है ऊपर नीचे चारों और अच्छी तरह से देखा कहीं से पानी तो नहीं टपक रहा, पर चारों और तो सूखा पड़ा है ,हालांकि महीना सावन का है।
घबराकर पंडित जी घर की ओर भागे और अपने बड़े बेटे चौमुखानंद को पकड़ लाए और कहने लगे "देख तो जरा यह भोले बाबा के ऊपर पानी कहां से गिर रहा है।"
16 साल के चौमुखानंद आधी नींद में आंख मलते हुए छत की ओर देखते हुए बोला "बाबूजी समझ में नहीं आ रहा।"
"अरे ठीक से देख ना " पंडित जी ने डांट कर बोला।
बाप बेटे का संवाद चल ही रहा था कि बुढ़िया अम्मा का मंदिर में प्रवेश हुआ।
"का हुआ गजानन काहे खिसिया रहे हो" अम्मा ने लाठी टेकते हुए पूछा।
"अरे अम्मा यहां आओ जल्दी देखो शिव जी के जटा से पानी गिर रहा है" पंडित जी एक सांस में बोल गए।
"ई तो चमत्कार है गजानन साक्षात गंगा जी निकली है"
"हमको भी यही लग रहा अम्मा"
अचानक बाहर से भोले बाबा के जयकारे की आवाज आने लगी। पंडित जी को समझते देर न लगी कि चौमुखानंद ने नारद जी का काम कर दिया है।
आनन-फानन में पंडित जी ने शिवजी पर फूल माला चढ़ाया टीका आदि लगाकर मंदिर का द्वार खोला।
अब तक सैकड़ों लोगों की भीड़ मंदिर के बाहर लग चुकी थी। कुछ नौजवान व्यवस्था बनाने में लगे हुए थे। एक-एक करके श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर भेजा जा रहा था। श्रावक गण भक्ति भाव सहित भोले बाबा के दर्शन करते और जटा से निकलती गंगा अपने साथ लाए पात्रों में बटोरने का प्रयास करते। जल्द ही मीडिया वालों को भी पता चल गया। अब वहां श्रद्धालुओं के साथ साथ एक लाइन मीडिया वालों की भी लग गई। सभी अपना कैमरा माइक संभाले टीआरपी बढ़ाने की होड़ में लग गए। पलटू ने भी जूता चप्पल संभालने का एक काउंटर लगा लिया और उसके बाजू में बच्चू ने गुमशुदा बच्चों की अनाउंसमेंट का जिम्मा संभाल लिया। एक कोना चाट पकौड़ी और गुब्बारे वालों ने भी पकड़ लिया।
पंडित जी के मुंह में तो सुबह से एक निवाला भी ना पड़ा था। पांच छह बार दान पेटी खाली कर चुके थे। शाम हो चली थी लोगों का आना थम ही नहीं रहा था। इतने में खबर आई कि गृह मंत्री जी आ रहे हैं दर्शन करने। पंडित जी गृह मंत्री के स्वागत तैयारी में लगे थे इसी बीच उनकी गृह स्वामिनी के चिल्लाने की आवाज आने लगी " क्या बात है आप सोते पड़े रहोगे क्या मंदिर का घंटा बजने लगा है चौमुखानंद आज तुमसे पहले मंदिर पहुंच गया सावन का पहला सोमवार है अब उठ भी जाओ। "
शुभम्.