
जानते हो ?
तुमसे ज्यादा तो मुझे, इस घर की दीवारें जानती है ....
जब तुम सुनते नहीं मेरी , मैं सब इन को सुना देती हूँ
जब तुम फाइलों में उलझे,मुझे भूल जाते हो , मैं इनसे रिश्तें बना लेती हूँ |
तुम जानते हो ?
ये मुझे सहारा देती है ...
जब बातों के भंवर में होती हूँ मैं , ये मुझे किनारा देती है |
कभी जब थक जाती हूँ खुद से , ये मुझे फिर से जीने का इशारा देती है ...
मैं इन्हें अपनी सब परेशानियाँ सुना देती हूँ ...
जब तुम फाइलों में उलझे,मुझे भूल जाते हो , मैं इनसे रिश्तें बना लेती हूँ |
ये जो दीवार में बनी, ताकें है ..
इनमें मैंने अपने गम छुपा रखें है ,
कितने ही आसूं वाले दिन, इन में दबा रखें है |
ये दीवारें मेरी सखियाँ है , इनसे में भारी मन को बहला लेती हूँ
जब तुम फाइलों में उलझे,मुझे भूल जाते हो , मैं इनसे रिश्तें बना लेती हूँ |
देखा , ये दीवारें कितनी अपनी है ....
4 comments:
सुन्दर भावाव्यक्ति।
दीवारों की ताखों में दर्द को सजोना,आत्म अन्तर्विरोध को अभिव्यक्त करती आज की उपभोक्तावादी, वाजारवादी,अर्थव्यवस्था,जहाँ मानवीय संवेदना फाईलो में कैद है ।एक शशक्त कविता .........बधाई
जानते हो ?
तुमसे ज्यादा तो मुझे, इस घर की दीवारें जानती है ....
जब तुम सुनते नहीं मेरी , मैं सब इन को सुना देती हूँ
हमेशा की तरह , बहुत सुंदर रचना
आज 25/03/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर (सुनीता शानू जी की प्रस्तुति में) लिंक की गयी हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
धन्यवाद!
Post a Comment