
वक्त के पन्ने रेत से, मेरे हाथ से फिसलते गये
जहाँ मौका मिला खुशियाँ थक कर बैठ गयी
गम मेरे साथ, उम्र भर चलते गये |
यादें सिर्फ ताउम्र साथ रहीं मेरे
लोग बिछड़ते गयें ... लोग मिलतें गये |
वक्त के पन्ने रेत से, मेरे हाथ से फिसलते गये |
मुसाफिर से मिले, मुझसे "अपने" भी यहाँ
खुशियों में लगाया गले .
दुःख में किनारा कर, निकलते गये |
जो शख्स मुस्करा कर मिला, हमने उस को "हक" दिया
लोग धोखा देते गये , हम गिर गिर कर संभलते गये
वक्त के पन्ने रेत से, मेरे हाथ से फिसलते गये |
मेरे ख्वाबों की कब्रों पर , उन्होंने अपने मकान बना लिए
वो भी गमों में पलते गयें , हम भी खुशियों से हाथ मलते गये
वक्त के पन्ने रेत से, मेरे हाथ से फिसलते गये
जहाँ मौका मिला खुशियाँ थक कर बैठ गयी
गम मेरे साथ, उम्र भर चलते गये |
गम मेरे साथ, उम्र भर चलते गये |