Followers

Saturday, October 23, 2010

वजूद ..


शायद हर स्त्री को इस दर्द से गुजरना पड़ता है हमारे पुरुष प्रधान माज में ...
उसे
लड़ना पड़ता है अपने 'अस्तित्व' के लिए जाने कोंन सी टिस इस मन को लगी है की पहली बार कोई रचना मेने पूरी रात जाग के लिखी है.... इस उम्मीद में की ये किसी एक के अंधियारे जीवन में उम्मीदों का सवेरा ला सके ....


मैं अपने वजूद को तलाश रही हूँ ...मैं बन के जिन्दा लाश रहीं हूँ ॥
माँ जो सुनाया करती थी बचपन में कहानी सुलाने को ॥
मैं अब भी वो परियों वाला बिछोना तलाश रही हूँ ...
मैं बन के जिन्दा लाश रहीं हूँ ॥

बाबुल ने बड़े अरमान से जिसे थमाया था मेरा हाथ की रानी बेटी राज करेगी...
मैं टूटे हुए कंधों पे उठाये उसका बोझ ...बनके एक हमाल रहीं हूँ ...
मैं बन के जिन्दा लाश रहीं हूँ॥

रोली की लाली में छपा मेरा पहला कदम तेरी और ...
धूल में धुल चुके उस निशाँ को ...मैं अब भी फ़र्श पे संभाल रहीं हूँ
मैं बन के जिन्दा लाश रहीं हूँ ॥

न जाने इस घर की दीवारे कांच की बनी है ...?
की मेरी आवाज़ टकरा के मुझ तक ही आ जाती है ॥
सुना है दीवारों के कान होते है ... मैं ऐसी दीवारों को तलाश रहीं हूँ
मैं बन के जिन्दा लाश रही हूँ ॥

इन सब को बनाने में मैंने अपना 'अस्तित्व' मिटा दिया
फिर भी मैं अपने काम से निराश रहीं हूँ ...
मैं बन के जिन्दा लाश रहीं हूँ॥

मेरी मुस्कराहट से वो मेरी ख़ुशी का अंदाजा लगाते है
कोई बताये उन्हें... मैं अन्दर से आसूं का सैलाब रहीं हूँ
मैं बन के जिन्दा लाश रहीं हूँ ॥

और अंत में ये चार लाइन तुझे फिर से जिन्दा करने के लिए ....
माना तू उदास है हताश है
मगर होसलों की उड़ान और सपनो में रंग भरना अभी बाकी है
तू किसी के लिए जिन्दा लाश ही सही लेकिन तेरा होना ही सब के जीने के लिए काफी है ॥
अपने "वजूद" का नवनिर्माण कर "विजय" - पथ तेरी राहों में होगा ॥

7 comments:

vandana gupta said...

मैं कौन और क्या मेरा वजूद
सब तेरी हसरतों के सरमाये हैं


आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
प्रस्तुति कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (25/10/2010) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा।
http://charchamanch.blogspot.com

संजय भास्‍कर said...

truly brilliant..
keep writing......all the best

Asha Lata Saxena said...

सुंदर भाव लिए रचना |एक एक शब्द बोल रहा है |
बधाई
आशा

डॉ. मोनिका शर्मा said...

पूरी रचना प्रभावी बन पड़ी है..... आखिरी पंक्तियाँ ज्यादा पसंद आयीं

रंजना said...

भावुक और मार्मिक यह कथा न जाने कितनों के जीवन का सत्य है......
परन्तु अंतिम पंकियों में जो आपने कही है,उसे ध्यान में रख अपने उसी जीवन को सुरभित बनाया जा सकता है..

बहुत ही भावपूर्ण सुन्दर कविता लिखी है आपने...

Unknown said...

Very nice writing, i liked that "diwaro ke kaan hote hain"....may be right from one angle..but i dont see across India this kind of situation exists....i now a days here of men being threatened...

vps3361 said...

awesome!!!

Related Posts with Thumbnails