एक हल्का सा बादल देख कर तोड़ लेना है
और बना देने है उससे, तुम्हारी कानों के झुमके
इक बारिश की लड़ी तुम्हारे पैरों में पहनानी है
और अंगुली में टूटे हुए बादल का छल्ला !
हरे पत्तों पर पड़ी बूंदों को उठा कर तुम्हारी कलाई में पहना देनी है हरी चूड़ियाँ
इक काले बादल को स्पर्श कर तुम्हारे नैनों का श्रृंगार करना है
सूरज के आईने में बरसती बूंदों से तुम्हारी साडी में सतरंगी रंग भरना है
तुम्हे सजाना है एक एक बादल को चुन
और ऐसे बनाना है अपना "हैप्पी मानसून"
No comments:
Post a Comment