Followers
Thursday, January 20, 2011
अपील
इस 26 जनवरी कि पूर्व संध्या पे जब प्रधानमंत्री राष्ट्र को सम्भोधित करे , और राष्ट्रपति झंडा फहराए , उससे पहले मेरी देशवासियों से अपील है कि अपने मोबाइल कि कालर टोन , रिंग टोन , फेसबुक, ट्विटर का स्टेटस पे लगा दो ये गाना " सखी सैयां तो खूब कमात है महंगाई डायन खाए जात है "
पूरे भारत में हर एक मोबाइल पे, हर एक तबके के ,हर एक उम्र के लोग तक ये सन्देश भिजवा दो , ताकि लाल किले के कानों में हमारी आवाज़ पहुचें ,उन्हें पता चले कि पूरा देश हाहाकार कर रहा है महंगाई कि वजह से ||
आये दिन बढ़ रहे है भाव पेट्रोल डीजल गेस के , लगभग दोगुने हो गये है दूध , शक्कर , चाय , आटा , दाल के भाव | आलू , प्याज और सभी सब्जियों के भाव आसमान छु रहें है ||
और हमारें नेताओ को फुर्सत नहीं है घोटाले करने से , या खाली बयान बाज़ी करने से , या अपने कुरते में आई सलवटों को ठीक करने से ||
संसद में बैठे हर एक नेता को इस महंगाई से कोई असर नहीं पड़ रहा , असर हो रहा है आम आदमी पे , हम पे ||
देश कि सभी राजनितिक पार्टियाँ सिर्फ हो हल्ला कर रही है इस महंगाई पे लेकिन कोई इसको कम करने के लिए जागरूक प्रयास नहीं कर रहा है , नेताओ को लगता है कि हमारें देश में गरीब अब गरीब नहीं रहा , गरीब के पास पैसा बढ़ रहा है , लेकिन हकीकत में इस महंगाई ने हर एक तबके कि नींद उड़ा दि है ||
अब समय आ गया है कि हम अपने हक़ के लिए खुद लड़ें , और उसके लिए किसी बस को जलाने कि जरुरत नहीं है न ही देश को बंद कराने कि जरुरत है , बस जरुरत है अपनी बात आम से ले कर खास तक पहुचानें कि , और हमे यही करना है ||
इतिहास गवाह है युवाओ ने देश में हमेशा क्रांति कि अलख जगाई है , जब युवा जागा तो फिरंगियों को भी देश छोड़ के जाना पड़ा , तो ये महंगाई तो हमारे चंद लोगो द्वारा बनायीं गयी है इसे हम क्यों नहीं भगा सकते , मिटा सकते ?
जागो देश जागो , जागो देशवासियों ||
एक महंगाई पीड़ित
विजय पाटनी, नसीराबाद , राजस्थान ||
Labels:
article
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment